सीतापुर: थाना रामपुर कलां क्षेत्र अंतर्गत चहारपुर में 8 नवंबर 2022 को गन्ने के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला था. उस महिला के शव से उसका एक हाथ, एक पैर और उसका सिर गायब था. इसके बाद उस महिला की शिनाख्त करना पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज था. मौके पर सीतापुर एसपी घुले सुशील चंद्रभान, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह और थाना रामपुर कलां की पुलिस समेत डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची थी.
पुलिस के लिए ये वारदात एक बड़ा चैलेंज थी, लेकिन पुलिस ने अब महिला की पहचान कर ली है. महिला का नाम ज्योति उर्फ़ स्नेहा था. महिला की हत्या (Woman Murder in Sitapur) उसके पति पंकज मौर्य ने की थी. पंकज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी नशीली गोलियां और दवाई लेती थी. कई दिनों तक अक्सर किसी और के घर जाकर रुक जाती थी. समझाने पर भी कोई सुधार नहीं हो रहा था और जिससे दोनों के बीच संबंध खराब हो रहे थे.
पंकज ने अपने दोस्त दुर्जन के साथ मिलकर उसकी हत्या (husband murdered wife in sitapur) की योजना बनाई. उसने अपनी पत्नी की 7 नवंबर को ही हत्या कर दी थी. आरोपियों की निशानदेही पर ज्योति के पैर की हड्डी, हत्या में इस्तेमाल हथियार और महिला की साड़ी का टुकड़ा समेत अन्य साक्ष्य जुटा लिए हैं.
पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या: सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि आरोपी पंकज से पूछताछ हुई तो पता चला कि पिछले 8-10 पहले ज्योति बीमार हुई थी, तब से उसने कुछ दवाइयां खानी शुरू की थी. दवाई खाकर वह नशे में रहती थी. पति ने उसे देना बंद किया, तो वह जिस व्यक्ति से भी मिलती थी, उनसे दवाइयां लेने की कोशिश करती थी.
पत्नी पहले भी कई बार घर छोड़कर चली गई थी. महिला की बहनों और बच्चों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पंकज को लगता था कि पत्नी की इस हरकत से उसकी बदनामी हो रही है. पंकज ने दो साथियों की मदद से महिला की साड़ी से गला घोट कर हत्या कर दी.