ETV Bharat / state

सीतापुर: हॉटस्पॉट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के साथ स्वास्थ्य सर्वे की शुरुआत

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:21 AM IST

यूपी के सीतापुर में बिसवां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हॉटस्पॉट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के साथ स्वास्थ्य सर्वे की शुरुआत कर दी गई है. बता दें कि 3 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र के ग्राम रामाभारी को हॉटस्पॉट बनाया गया है.

health survey
चिकित्सक कर रहे स्वास्थ्य परीक्षण.

सीतापुर: बिसवां कोतवाली क्षेत्र में कोविड-19 की जांच में 3 पॉजिटिव आए जमातियों के बाद ग्राम रामाभारी को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. गांव के तीन किलोमीटर के एरिया के 11 गांवों को सील किया गया है. इन सभी गावों में स्वास्थ्य सर्वे के साथ सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.

3 टैंकर 22 मशीनें लगाई गईं
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी जगह टीम बनाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसमें 3 टैंकर और 22 मशीनें लगाई गई हैं. सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें पीपीई किट दी गई है.

डोर-टू-डोर चावल का वितरण
आपूर्ति निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया हॉटस्पॉट और सील किये गए गांवों में डोर-टू-डोर चावल का वितरण किया जाएगा. साथ ही गांवों में गैस आपूर्ति के लिए डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. सभी सील गांवों में दूध, सब्जी और फल की डोर स्टेप बिक्री के लिए कुछ लोगों को लगाया गया है.

राशन की दुकानों से नि:शुल्क वितरण
तहसीलदार राजकुमार गुप्ता ने बताया कि खाद्य एवं राशन सामग्री पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. पैकेट बनाकर क्षेत्रों में वितरित किए जा रहे हैं. लेखपालों की ओर से राशन की दुकानों से नि:शुल्क वितरित होने वाले प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के खाद्यान का सत्यापन कराया जा रहा है.

सीतापुर: बिसवां कोतवाली क्षेत्र में कोविड-19 की जांच में 3 पॉजिटिव आए जमातियों के बाद ग्राम रामाभारी को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. गांव के तीन किलोमीटर के एरिया के 11 गांवों को सील किया गया है. इन सभी गावों में स्वास्थ्य सर्वे के साथ सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.

3 टैंकर 22 मशीनें लगाई गईं
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी जगह टीम बनाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसमें 3 टैंकर और 22 मशीनें लगाई गई हैं. सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें पीपीई किट दी गई है.

डोर-टू-डोर चावल का वितरण
आपूर्ति निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया हॉटस्पॉट और सील किये गए गांवों में डोर-टू-डोर चावल का वितरण किया जाएगा. साथ ही गांवों में गैस आपूर्ति के लिए डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. सभी सील गांवों में दूध, सब्जी और फल की डोर स्टेप बिक्री के लिए कुछ लोगों को लगाया गया है.

राशन की दुकानों से नि:शुल्क वितरण
तहसीलदार राजकुमार गुप्ता ने बताया कि खाद्य एवं राशन सामग्री पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. पैकेट बनाकर क्षेत्रों में वितरित किए जा रहे हैं. लेखपालों की ओर से राशन की दुकानों से नि:शुल्क वितरित होने वाले प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के खाद्यान का सत्यापन कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.