सीतापुर: आज शनिवार को नैमिषारण्य स्थित सत्संग भवन में शिक्षा सुधार समिति के तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सांसद अशोक रावत, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, स्वामी देवेन्द्रानन्द सरस्वती, महंत भरत दास जी ने किया. इस अवसर पर केजीएमयू लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श व दवाइयां उपलब्ध कराई.
ये है सांसद की प्राथमिकताएं-
- नैमिष मिश्रिख में श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही सीएससी में होंगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं.
- समय-समय पर होगा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा.
- उचित परामर्श व दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी.
- हर गांव में पाइप लाइन से पेयजल योजना से नैमिषारण्य को भी जोड़ा जाएगा.
- नैमिषारण्य को बेहतरीन पर्यटन स्थल बनाया जाएगा.
- बेहतर प्रकाश व्यवस्था की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा.