बरेली : मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों की जीप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पुलिस जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात मीरगंज के फ्लाईओवर पर चीनी के बोरों से लदी ट्राॅली पलट गई थी, जिसके कारण हाईवे पर भारी जाम लग गया था. जाम की सूचना मिलने पर मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर अपनी सरकारी जीप से मौके पर पहुंचे. उन्होंने क्रेन की मदद से ट्राॅली को हटवाकर रास्ता साफ कराया, जिससे वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया. जाम खुलवाने के बाद जैसे ही प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ लौटने लगे, तभी बरेली से रामपुर की ओर तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी जीप को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में जीप में सवार हेड कांस्टेबल आसिम हुसैन, कांस्टेबल बंटी और होमगार्ड मो. इदरीश घायल हो गए, जबकि इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर को भी चोटें आईं हैं. सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर मीरगंज को नेशनल हाईवे पर चीनी से भरी एक ट्रॉली के पलटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ट्रॉली पलट चुकी थी. उसी दौरान बरेली की ओर से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सरकारी जीप क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में डीसीएम ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल