सीतापुर : जमीन पर अवैध कब्जे के मामले को लेकर कुछ दबंगों ने सिटी मैजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय को जान से मारने की धमकी दी. सिटी मैजिस्ट्रेट ने इस संबंध में शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- सिटी मैजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि रविवार को वह अपने आवास पर मौजूद थे.
- तभी कुछ लोग एक जमीन के संबंंध में उनसे बातचीत करने पहुंच गए.
- बातचीत के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया.
- सिटी मैजिस्ट्रेट ने बताया कि इस दौरान दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
- सिटी मैजिस्ट्रेट ने बताया कि इससे पहले भी यह लोग उनके कार्यालय में आकर विवाद कर चुके हैं.
- वहीं दबंगों द्वारा जाने से मारने की दी गई धमकी के संबंध में सिटी मैजिस्ट्रेट ने दबंगों के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है.
- सिटी मैजिस्ट्रेट के अनुसार विपक्षी आपराधिक किस्म के लोग हैं.
- इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.