सीतापुर: जनपद के कस्तूरबा गांधी बालिका अवासीय विद्यालय सिधौली में 'मिशन शक्ति' अभियान का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी सिधौली ने नारी सुरक्षा और नारी जागरण के बारे में बालिकाओं को जानकरी दी गई.
छात्राओं को बताया हेल्पलाइन नंबर
कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी सिधौली पुष्पेंद्र जैन ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को बताया कि यदि आपका कोई उत्पीड़न कर रहा है, वह चाहे अपना रिश्तेदार हो, पड़ोसी हो, राहगीर हो या आपका गुरु ही क्यों न हो. इसकी शिकायत आप सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर तत्काल दे सकती हैं. नजदीकी थाने की पुलिस आपकी सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंचेगी और आपकी मदद करेगी.
महिला हेल्प डेस्क पर कर सकते हैं शिकायत
पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि प्रदेश में हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जहां कोई भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. जिस पर आपका नाम भी गुप्त रखा जाएगा. वहीं परेशान करने वाले को सजा भी दिलाई जाएगी. इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्राओं को जागरूक किया और बालिकाओं को ड्रेस वितरित भी की. कार्यक्रम मे वार्डेन शशी यादव व शिक्षिका जीनू गुप्ता, पूजा उपाध्याय, रमा सिंह, रुबी दीक्षित, लेखाकार रामखेलावन वर्मा, सौरभ कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.