सीतापुर: महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार में एक छात्रा ने बुधवार की रात मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली. बालिका की चीख-पुकार सुनकर परिजन जब तक कुछ समझ पाते. जलती हुई बालिका घर से भागी और पास के तालाब में कूद गई. इस घटना में उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है.
बालिका ने खुद को लगाई आग
नगर पालिका के वार्ड पुरानी बाजार निवासी रामशरण गौतम को कोई संतान नहीं है. जिसके कारण रामचरण ने अपने साले कमलेश थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी की बेटी को एक वर्ष की उम्र में ही गोद ले लिया था. रामचरण परिवार के भरण-पोषण के लिए दिल्ली में मजदूरी करता है. पिंकी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महमूदाबाद में कक्षा 10 की छात्रा थी.
इसे भी पढ़ें- सीतापुरः प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कुदकर दी जान
बुधवार की रात करीब एक बजे छात्रा ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. उसके पास ही धात्री मां लक्ष्मी की सास निर्मला सो रही थी. आग लगने के बाद छात्रा की चीखने की आवाज सुनकर लक्ष्मी और निर्मला जाग गई. जब तक वो बचाव का उपाय करतीं तब तक जलती हुई छात्रा घर से भागी और पास के तालाब में जाकर कूद गई. जब तक तालाब से उसका शव निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. फिर भी अन्य सारे पहलुओं की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-एल.आर.कुमार, एसपी