सीतापुर: जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. रेउसा-बिसवां मार्ग पर सीतापुर से बहराइच जा रही परिवाहन निगम की बस ने 10 वर्षीय बालिका को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के कटोली गांव की रहने वाली हिना (10) अपनी नानी शायरा और नाना यूसुफ के साथ रहती थी. शनिवार की सुबह वह घर से खेलने के लिए निकली थी. खेलते-खेलते वह बिसवां-रेउसा मार्ग पर पहुंच गई. भोलागंज के पास वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस (UP 34 T 5501) की चपेट में आ गई.
बस से टक्कर के बाद बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने लगा. आखिरकार वह बस को देबियापुर चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.