ETV Bharat / state

सीतापुर: लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश, ट्रक से लूटते थे सामान

सीतापुर में पुलिस ने कई राज्यों में ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह ने पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और यूपी में ट्रक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

robbers busted in sitapur
मामले की जानकारी देती पुलिस
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:08 PM IST

सीतापुर: जनपद पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के एक इनामी अपराधी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. मामले में आईजी रेंज ने जांच-पड़ताल से निकले हुए तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि यह गिरोह कई प्रदेशों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.

आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सीतापुर पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करके सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि बीती 1 मार्च को इस गिरोह ने राजधानी लखनऊ से आईटीसी के ट्रक से माल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. इस केस में कोई सफलता न मिलने के बाद सर्विलांस टीम को यह पूरा प्रकरण सौंप दिया गया था.
आईजी के अनुसार काफी गहन छानबीन के बाद सर्विलांस टीम द्वारा पाए गए साक्ष्यों के आधार पर इस लूट की घटना में अंतर्राज्यीय गिरोह के शामिल होने के संकेत मिले थे. तभी से सर्विलांस टीम के आधार पर गिरोह के सदस्यों की तलाश के लिए जाल बिछा दिया गया था. इस गिरोह द्वारा कौशाम्बी के एक ढाबे के पास की एक दुकान से मोबाइल फोन और सिम खरीदे जाने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इस गिरोह के 50 हजार के इनामी अपराधी मिथुन निवासी मध्यप्रदेश और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह के कुल 11 सदस्य सक्रिय हैं. गिरोह की आपराधिक कार्यशैली के बारे में उन्होंने बताया कि यह गिरोह एक लग्जरी गाड़ी और एक ट्रक के साथ चलता है. रास्ते में मौका पाकर दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के बाद उसका सामान अपनी गाड़ी में लादकर ट्रक और ड्राइवर खलासी को कहीं छोड़कर निकल जाता था. इसके बाद किसी उचित स्थान पर माल बेच देता था. इस गिरोह ने पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और यूपी में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.

सीतापुर: जनपद पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के एक इनामी अपराधी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. मामले में आईजी रेंज ने जांच-पड़ताल से निकले हुए तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि यह गिरोह कई प्रदेशों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.

आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सीतापुर पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करके सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि बीती 1 मार्च को इस गिरोह ने राजधानी लखनऊ से आईटीसी के ट्रक से माल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. इस केस में कोई सफलता न मिलने के बाद सर्विलांस टीम को यह पूरा प्रकरण सौंप दिया गया था.
आईजी के अनुसार काफी गहन छानबीन के बाद सर्विलांस टीम द्वारा पाए गए साक्ष्यों के आधार पर इस लूट की घटना में अंतर्राज्यीय गिरोह के शामिल होने के संकेत मिले थे. तभी से सर्विलांस टीम के आधार पर गिरोह के सदस्यों की तलाश के लिए जाल बिछा दिया गया था. इस गिरोह द्वारा कौशाम्बी के एक ढाबे के पास की एक दुकान से मोबाइल फोन और सिम खरीदे जाने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

इस गिरोह के 50 हजार के इनामी अपराधी मिथुन निवासी मध्यप्रदेश और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह के कुल 11 सदस्य सक्रिय हैं. गिरोह की आपराधिक कार्यशैली के बारे में उन्होंने बताया कि यह गिरोह एक लग्जरी गाड़ी और एक ट्रक के साथ चलता है. रास्ते में मौका पाकर दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के बाद उसका सामान अपनी गाड़ी में लादकर ट्रक और ड्राइवर खलासी को कहीं छोड़कर निकल जाता था. इसके बाद किसी उचित स्थान पर माल बेच देता था. इस गिरोह ने पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र और यूपी में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.