ETV Bharat / state

सीतापुर: प्रधान पति हत्या मामला में इंस्पेक्टर, दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड - sitapur latest news

यूपी के सीतापुर जिले के शहर कोतवाली इलाके में हुई प्रधान पति की हत्या का मामला काफी तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. आईजी ने इंस्पेक्टर कोतवाली अम्बर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इससे पहले एसपी ने हलके के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया था.

सीतापुर: इंस्पेक्टर, दरोगा और दो सिपाही सस्पेंड
सीतापुर: इंस्पेक्टर, दरोगा और दो सिपाही सस्पेंड
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:59 AM IST

सीतापुर: जिले के शहर कोतवाली इलाके में हुई प्रधान पति की हत्या का मामला काफी तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. आईजी ने इंस्पेक्टर कोतवाली अम्बर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इससे पहले एसपी ने हलके के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया था.

हत्या की यह वारदात 1 जुलाई की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर गांव में हुई. यहां के रहने वाले कल्लू शर्मा की पत्नी पकरिया धापूपुर ग्रामसभा की वर्तमान प्रधान हैं. प्रधान पति कल्लू शर्मा ग्राम सभा के दूसरे गांव गंगापुर में मनरेगा का कार्य देखने गए थे.

आरोप है कि इसी दौरान राजनीतिक रंजिश के चलते पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल और उनके पक्ष के तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने कल्लू शर्मा पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

मामले की जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों पक्षों के बीच यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था. लेकिन मामला संज्ञान में आने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में प्रधान पति की हत्या कर दी गई.

पुलिस की लापरवाही का मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह को निलंबित कर दिया है. इससे पहले गुरुवार को ही एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर इलाके के हलका इंचार्ज आलोक यादव और बीट सिपाही रामश्रृंगार चौधरी, ब्रजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. एसपी आरपी सिंह का कहना हैं कि मामले की जांच एडिश्नल एसपी को सौंप दी गयी है.

सीतापुर: जिले के शहर कोतवाली इलाके में हुई प्रधान पति की हत्या का मामला काफी तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है. आईजी ने इंस्पेक्टर कोतवाली अम्बर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इससे पहले एसपी ने हलके के सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया था.

हत्या की यह वारदात 1 जुलाई की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर गांव में हुई. यहां के रहने वाले कल्लू शर्मा की पत्नी पकरिया धापूपुर ग्रामसभा की वर्तमान प्रधान हैं. प्रधान पति कल्लू शर्मा ग्राम सभा के दूसरे गांव गंगापुर में मनरेगा का कार्य देखने गए थे.

आरोप है कि इसी दौरान राजनीतिक रंजिश के चलते पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल और उनके पक्ष के तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने कल्लू शर्मा पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

मामले की जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि दोनों पक्षों के बीच यह विवाद काफी दिनों से चल रहा था. लेकिन मामला संज्ञान में आने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में प्रधान पति की हत्या कर दी गई.

पुलिस की लापरवाही का मामला संज्ञान में आने के बाद आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह को निलंबित कर दिया है. इससे पहले गुरुवार को ही एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर इलाके के हलका इंचार्ज आलोक यादव और बीट सिपाही रामश्रृंगार चौधरी, ब्रजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. एसपी आरपी सिंह का कहना हैं कि मामले की जांच एडिश्नल एसपी को सौंप दी गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.