सीतापुर: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शाह महोली इलाके में रविवार रात एक तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रॉली सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं ट्रॉली में सवार 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर घटित हुआ है. बीती रात 2 बजे के करीब यूकेलिप्टस की लकड़ी लादकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लखीमपुर की ओर जा रही थी. शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहमहोली के समीप एक कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पर सवार 11 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल मजदूर को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था, जिसकी भी मृत्यु हो गई.
सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल 3 लोंगों की मौत हुई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी घायल और मृतक मजदूर सीतापुर जिले के हरगांव इलाके के निवासी हैं. मरने वालों में 19 वर्षीय अमजद, 45 वर्षीय भजन और 25 वर्षीय राजू शामिल हैं, जो ग्राम उमरी सलेमपुर के निवासी हैं.