बहराइच : जिले की देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को झांसा देकर लालच में फंसाकर ठगी करने का काम करते थे. पुलिस ने इन ठगों के पास से भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए हैं.
पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपी महिलाओं को कुछ चमत्कारी पत्थरों का चमत्कार दिखाकर उन्हें ज्यादा धन बनाने का झांसा देते थे. जिसके बाद आरोपी उनसे गहने, जेवरात तथा नगदी भी लेते थे. यह लोग अपने आप को चमत्कारी बताते थे और विशेष कर महिलाओं को अपने झांसे में लेते थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम सोहेल खान और फरमान है, जो उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इन दोनों के अपराधिक इतिहास भी है. बहराइच समेत कई अन्य जिलों में भी इन्होंने इसी तरह ठगी को अंजाम दिया है. आज जब यह किसी को अपना शिकार बनाने की सोच ही रहे थे, तभी हुजूरपुर रोड पर पुलिया के पास से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर इन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया है.
उन्होंने बताया कि यह ठग विशेष कर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे और महिलाओं को पहले फुसलाकर उनको लाभ दिलाने के लालच में लेकर उनसे जेवरों और पैसे की ठगी करते थे. आज इन दोनों आरोपियों फरमान और सुहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल के लिए रवाना किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : पॉलिसी में हुई गलती तो बीमा लोकपाल का आया कॉल और फिर ठग लिए 34 लाख, जानिए क्या गलती हुई? - CYBER FRAUD