सीतापुरः जिले में शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए. दरअसल, वैवाहिक कार्यक्रम में लगाया गया पंडाल बारिश व तेज हवा के चलते पड़ोस से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इससे पंडाल में लगे लोहे के पाइप हाईटेंशन तार से टकरा गए. पंडाल को रोकने की कोशिश में कई लोग करंट की चपेट में आ गए. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया गया. यहां से घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये है पूरा घटनाक्रमजिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के हनुमानपुर गांव में राजेंद्र पाल की पुत्री की बारात विसवां के मोक्षकला गांव से आई थी. पंडाल में द्वारचार कार्यक्रम चल रहा था. तभी अचानक बारिश के साथ तेज हवा चलने से लगी. तेज हवा के चलते पंडाल अचानक उड़ गया और पास से गुजरे 11000 वोल्टेज के हाईटेंशन तार में पंडाल के लोहे के पोल संपर्क में आ गए. इसमें करंट उतर आया. पंडाल को पकड़ने की कोशिश कर रहे राधे (35) पुत्र कल्लू निवासी ईसरीपुरवा कोतवाली विसवां, अजय (18) पुत्र सूरज प्रकाश निवासी टिकौली थाना अटारिया, राम अवतार (45) पुत्र निन्जा निवासी गोवर्धनपुर थाना मानपुर, रामचन्द्र (35) पुत्र हरी लाल हनुमानपुर थाना कमलापुर, रामप्रताप (35) पुत्र उमराव निवासी मोक्ष कला थाना बिसवां, भगौती पाल (65) पुत्र छविनाथ पाल निवासी इदौरा थाना इटौंजा जिला लखनऊ, मायाराम (48) पुत्र उमराव पाल मोक्ष कला थाना विसवां विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कसमंडा भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान राधे पुत्र कल्लू, मायाराम पुत्र उमराव, रामचन्द्र पुत्र हरीलाल, राम अवतार पुत्र निन्जा की मौत हो गई. वहीं भगौती पाल, राम प्रताप, अजय का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित
ये बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि कमलापुर थाना क्षेत्र में हनुमानपुर गांव में शादी समारोह हो रहा था. जहां पंडाल लगा था बारिश व तेज हवा के चलते पंडाल में लगे लोहे के पाई में पास से गुजरी हाईटेंशन तार से टच हो गए. इस दौरान सात लोग विद्युत करंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जिनमें से चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.