ETV Bharat / state

सीतापुर: 500 से ज्यादा वाहन पास जारी, कई आवेदन किए गए निरस्त - corona virus test

यूपी के सीतापुर में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को देखते हुए वाहन पास जारी करने की व्यवस्था की है. जिसके अंतर्गत अब तक 5 सौ से ज्यादा वाहन पास जारी किए गए हैं. कई आवेदन समुचित कारण न होने के कारण निरस्त किए जा रहे हैं.

vehicle passes
वाहन पास
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:59 AM IST

सीतापुर: कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने वाहन पास जारी करने की व्यवस्था की है. इस व्यवस्था के तहत अब तक करीब पांच सौ पास जारी किए गए हैं, जबकि ऑनलाइन सिस्टम लागू होने के बाद से करीब 253 लोगों ने आवेदन किए गए हैं.

vehicle passes
वाहन पास
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिन जरूरतमंदों ने अपने मेडिकल या अन्य किसी जरूरी कारण को दर्शाते हुए आवेदन किया है. उनको को वाहन पास जारी किए गए हैं. 4 अप्रैल तक स्थानीय स्तर पर पास जारी किये जा रहे थे. जिसमें 523 पास जारी किये गए थे. उसके बाद से ऑनलाइन आवेदन किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. तबसे अब तक 253 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों के कारणों पर गहन विचार करने के बाद अनिवार्य आवश्यकताओं के पास ही जारी किए जा रहे हैं.जिन लोगों के वाहन पास जारी किए गए हैं उनमें ऐसे मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर पास जारी किए गए हैं. जिन्हें अपने उपचार के लिए लखनऊ जाना पड़ा. इसके अलावा कुछ विभाग के कर्मचारियों को भी पास जारी किए गए हैं. वाहन पास की ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद से पास के आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन समुचित कारण के अभाव में ऐसे आवेदकों के आवेदन निरस्त किये जा रहे हैं.

सीतापुर: कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर जिला प्रशासन ने वाहन पास जारी करने की व्यवस्था की है. इस व्यवस्था के तहत अब तक करीब पांच सौ पास जारी किए गए हैं, जबकि ऑनलाइन सिस्टम लागू होने के बाद से करीब 253 लोगों ने आवेदन किए गए हैं.

vehicle passes
वाहन पास
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिन जरूरतमंदों ने अपने मेडिकल या अन्य किसी जरूरी कारण को दर्शाते हुए आवेदन किया है. उनको को वाहन पास जारी किए गए हैं. 4 अप्रैल तक स्थानीय स्तर पर पास जारी किये जा रहे थे. जिसमें 523 पास जारी किये गए थे. उसके बाद से ऑनलाइन आवेदन किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. तबसे अब तक 253 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों के कारणों पर गहन विचार करने के बाद अनिवार्य आवश्यकताओं के पास ही जारी किए जा रहे हैं.जिन लोगों के वाहन पास जारी किए गए हैं उनमें ऐसे मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर पास जारी किए गए हैं. जिन्हें अपने उपचार के लिए लखनऊ जाना पड़ा. इसके अलावा कुछ विभाग के कर्मचारियों को भी पास जारी किए गए हैं. वाहन पास की ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद से पास के आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ी है, लेकिन समुचित कारण के अभाव में ऐसे आवेदकों के आवेदन निरस्त किये जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.