ETV Bharat / state

एक साथ पांच लोगों की जली चिता, गांव में पसरा मातम - sitapur road accident

सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र निवासी पांच लोगों की शुक्रवार को बाराबंकी में भयंकर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. ये लोग गुरुपूर्णिमा के मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बाराबंकी के मंजीठा स्थित नागदेवता के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर की एक ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद शनिवार रात गांव में एक साथ पांच शव पहुंचते ही मातम पसर गया.

एक साथ गांव में उठे पांच शव
एक साथ गांव में उठे पांच शव
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 12:42 PM IST

सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र के बगुलापारा गांव में शनिवार देर रात बाराबंकी सड़क हादसे में मारे गए पांच लोगों के शव पहुंचते ही गांव में चीख पुकार मच गई. शुक्रवार को हुए इस सड़क दुर्घटना में पहले ही चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार को संतराम पुत्र श्रीकेशन निवासी बगुला पारा थाना संदना की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से बाराबंकी जिले स्थित नागेश्वर मन्दिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन होने वाली पूजा में शामिल होने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम को सभी मृतकों के शव गांव पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार से पूरा इलाके का महौल गमगीन हो गया. आज रविवार को सभी का अंतिम संस्कार किया गया.

सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के बगुलापारा, हन्नीखेड़ा और जानकीपुर गांवों के तकरीबन 35 लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाराबंकी के मंजीठा में स्थित नागदेवता के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. ट्रैक्टर सुनील यादव चला रहा था. ट्रैक्टर जैसे ही देवां थाने के मित्तई के करीब पहुंचा कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली और ट्रक दोनों पलट गए. अचानक हुए इस हादसे से चीख पुकार मच गई.

गांव में पसरा मातम
इसे भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक से टक्कर, चार की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

हादसे में कई श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद इन्हें निकाला जा सका. वहीं ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक में घण्टों फंसा रहा, जिसे बड़ी मुश्किल से उसे जिंदा निकाला जा सका. हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस भीषण सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया था. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रह कर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए थे. साथ ही घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिए थे.

सीतापुर: जिले के संदना थाना क्षेत्र के बगुलापारा गांव में शनिवार देर रात बाराबंकी सड़क हादसे में मारे गए पांच लोगों के शव पहुंचते ही गांव में चीख पुकार मच गई. शुक्रवार को हुए इस सड़क दुर्घटना में पहले ही चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार को संतराम पुत्र श्रीकेशन निवासी बगुला पारा थाना संदना की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से बाराबंकी जिले स्थित नागेश्वर मन्दिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन होने वाली पूजा में शामिल होने जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर शाम को सभी मृतकों के शव गांव पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया. परिजनों की चीख पुकार से पूरा इलाके का महौल गमगीन हो गया. आज रविवार को सभी का अंतिम संस्कार किया गया.

सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के बगुलापारा, हन्नीखेड़ा और जानकीपुर गांवों के तकरीबन 35 लोग जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, शुक्रवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाराबंकी के मंजीठा में स्थित नागदेवता के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. ट्रैक्टर सुनील यादव चला रहा था. ट्रैक्टर जैसे ही देवां थाने के मित्तई के करीब पहुंचा कि सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली और ट्रक दोनों पलट गए. अचानक हुए इस हादसे से चीख पुकार मच गई.

गांव में पसरा मातम
इसे भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रक से टक्कर, चार की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

हादसे में कई श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद इन्हें निकाला जा सका. वहीं ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक में घण्टों फंसा रहा, जिसे बड़ी मुश्किल से उसे जिंदा निकाला जा सका. हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस भीषण सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया था. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रह कर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए थे. साथ ही घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.