ETV Bharat / state

दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई राउंड हवाई फायरिंग - सीतापुर में हवाई फायरिंग

सीतापुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने सोमवार को एक शख्स पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से जमकर प्रहार किया. इतना ही नहीं दबंगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:21 PM IST

सीतापुर: जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के महमदापुर गांव में पुरानी रंजिश को पक्षों के बीच मारपीट हो गईय आरोप है कि लेकर दबंगों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक शख्स पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से जमकर प्रहार किया. इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो
महमदापुर गांव निवासी संभू पंडित और मूलचंद यादव के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसमें सोमवार सुबह संभू पंडित के परिवार का मयंक अपनी मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय जा रहा था. इसी दौरान मूलचंद अपने परिवार के साथ लाठी-डंडों से मयंक पर हमला कर दिया. हमले के बीच मयंक गांव की ओर भागा. हमलावर उसके पीछे पीछे गांव तक पहुंच गए. इसके बाद दोनों तरफ से ही जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. मूलचंद पक्ष के लोगों ने एक-एक कर कई राउंड हवाई फायरिंग की. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और लाठी-डंडों के प्रहार से मयंक सहित शशिबाला नाम की महिला घायल हो गई.

मामले को लेकर पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच में जुट गई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एमपी सिंह ने बताया कि "दो पक्षों के बीच पत्थर बाजी हुई थी. एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई है. इस हवाई फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें थाने लाया गया है. मुकदमा लिखा जा रहा है."

सीतापुर: जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के महमदापुर गांव में पुरानी रंजिश को पक्षों के बीच मारपीट हो गईय आरोप है कि लेकर दबंगों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक शख्स पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से जमकर प्रहार किया. इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो
महमदापुर गांव निवासी संभू पंडित और मूलचंद यादव के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसमें सोमवार सुबह संभू पंडित के परिवार का मयंक अपनी मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय जा रहा था. इसी दौरान मूलचंद अपने परिवार के साथ लाठी-डंडों से मयंक पर हमला कर दिया. हमले के बीच मयंक गांव की ओर भागा. हमलावर उसके पीछे पीछे गांव तक पहुंच गए. इसके बाद दोनों तरफ से ही जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे. मूलचंद पक्ष के लोगों ने एक-एक कर कई राउंड हवाई फायरिंग की. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और लाठी-डंडों के प्रहार से मयंक सहित शशिबाला नाम की महिला घायल हो गई.

मामले को लेकर पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच में जुट गई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एमपी सिंह ने बताया कि "दो पक्षों के बीच पत्थर बाजी हुई थी. एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई है. इस हवाई फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें थाने लाया गया है. मुकदमा लिखा जा रहा है."

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.