सीतापुर: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर गल्ला मंडी का घेराव किया. उन्होंने अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की. संगठन ने धान क्रय केद्रों पर धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को बिचौलियों के हाथों अपना धान कम मूल्य पर बेचने को मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने मांग न पूरी होने पर आगे और भी बड़ा आंदोलन करने की धमकी दी. मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसानों के साथ अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक गल्ला मंडी परिसर में इकट्ठा हुए. यहां उन्होंने अपना धान बेंच आये किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मंडी समिति कार्यालय का घेराव किया. संगठन का कहना है कि क्रय केंद्रों पर व्यापक भ्रष्टाचार है. किसानों को क्रय केद्रों से वापस किया जा रहा है, जिसके कारण वह खुले बाजार में बिचौलियों के हाथ अपनी उपज कम मूल्य पर बेचने को मजबूर हैं. किसानों का यह भी आरोप है कि जिला मुख्यालय स्थित गल्ला मंडी परिसर में मात्र तीन क्रय केंद्र स्थापित हैं, जो कि यहां आने वाले किसानों की संख्या के मुकाबले काफी कम है.
संगठन की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर को एक ज्ञापन भी दिया गया. इस संबंध में एसडीएम सदर ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि जिन क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी, घटतौली या किसानों को परेशान करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. वहीं केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.