सीतापुर: जिले में शुक्रवार को किसानों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जिसमें किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गन्ना समिति पर ढोलक बजाकर प्रदर्शन किया. किसान अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर रामगढ़ गन्ना समिति पर प्रदर्शन कर रहे थे. पूरे मामले को लेकर गन्ना निरीक्षक का कहना है कि किसानों की जो 5 सूत्रीय मांगे हैं, उन्हें दिखवाया जाएगा जो समस्या है उसका समाधान किया जाएगा. गन्ना निरीक्षक के आश्वासन के बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया गया.
सौंपा 5 सूत्रीय ज्ञापन
शुक्रवार को जिले की रामगढ़ गन्ना समिति पर किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर ढोलक बजाकर प्रदर्शन किया गया. किसानों द्वारा गन्ना निरीक्षक को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. किसानों की प्रमुख मांगे हैं कि क्षेत्र के मृतक किसानों के वारिसों के सट्टे बनाए जाए, इतना ही नहीं जो नवीनतम सट्टा रामगढ़ समिति ने बनाया गया है उनका सत्यापन करें. पर्चियों का समय निकल जाने पर उनका समय बढ़ाकर निदान किया जाए.
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की कि दोबारा सट्टे का सत्यापन किया जाय. किसानों का यह भी आरोप है कि काफी देर बाद भी कोई भी अधिकारी उनकी बात को सुनने के लिए नहीं आया. गन्ना निरीक्षक माधव राम के आश्वासन के बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया. इस दौरान बीरू मिश्रा, संजय, सुनील कुमार, रामनरेश आदि दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे.