सीतापुर: 25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में किया जाएगा. यह जानकारी डीएम विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दी. जहां उन्होंने अधिकारियों को समय से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए.
डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए डिजीटल, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन गेम्स, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता आदि का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा. इस प्रयोजन हेतु जनपदों द्वारा कॉलेजों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाए.
मतदाताओं को आसानी से सूचना उपलब्ध कराए जाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 के अवसर पर ई-एपिक की शुरूआत की जाएगी. ई-एपिक को मोबाइल/ कम्प्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकेगा और इसमें दो क्यू आर कोड होंगे. आगे से सभी नए निर्वाचकों को उनके साधारण एपिक के साथ-साथ ई-एपिक जारी किया जाएगा.
25 जनवरी 2021 के पश्चात ई-एपिक डाउनलोड करने के इच्छुक व्यक्ति वोटर पोर्टल, एनवीएसपी अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए उनके अनुरोध पर ओटीपी प्रमाणन के आधार पर ई-एपिक डाउनलोड हो सकेगा. प्रवासी मतदाताओं का मौजूदा डेटा बेस के सत्यापन/अद्यतन के उपरांत ई-एपिक प्रदान किया जाएगा.
वहीं, सेवा मतदाताओं के लिए ई-एपिक जनेरेट होगा. 25 जनवरी को उन सेवा मतदाताओें के मोबाईलों पर एक संदेश भेजा जाएगा. जिनकी डाटा बेस में फोटो है ताकि वे ई-एपिक डाउनलोड कर सकें. ई-एपिक को जनरेट करके इसे ई-मेल के जरिए यूनिट अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा और उसके द्वारा संवितरित किया जाएगा. सेवा मतदाताओं को अपने फोटो अपलोड करने और अपना मोबाइल नंं और ई-मेल आईडी अद्यतन करने के लिए सेवा पोर्टल संबंधी एक पृृष्ठ उन्हें उपलब्ध करवाया जाएगा.
सीएससी के माध्यम से साधारण डुप्लीकेट इपिक कराए जाएंगे उपलब्ध
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा प्रदेश के जनपदों में स्थापित सीएससी के माध्यम से साधारण डुप्लीकेट इपिक दिये जाने की भी व्यवस्था की गई है. उक्त के अतिरिक्त मतदाता संबंधित मतदाता सूची में ऑनलाइन अपना नाम पंजीकरण कराने एवं संशोधन कराने की भी सुविधा प्रदान की गई है.
25 जनवरी 2021 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नये मतदाताओं को फोटो पहचान-पत्र के साथ आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित बैज (लोगो के साथ) भी दिया जाएगा. जिसका स्लोगन 'Proud to be a Voter Ready to Vote' होगा.
इसे भी पढे़ं- युवक को चोर समझकर खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल