सीतापुर: कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद जन शिकायतों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर भी रोक लगा दी थी थी. कोरोना काल में मंगलवार को पहली बार समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. आप को बता दें कि सिर्फ सदर तहसील में 107 शिकायतें दर्ज कराई गयीं, जिनमें 22 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.
सम्पूर्ण समाधान दिवस खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है. इसमें आने वाली सभी शिकायतों और समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि लोगों को यहां तक दौड़ना न पड़े. लोग आईजीआरएस और सीएम पोर्टल के माध्यम से भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.