ETV Bharat / state

सीतापुर: कोरोना काल में पहली बार आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस - सीतापुर समाधान दिवस

यूपी के सीतापुर जिले में कोरोना काल में पहली बार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

कोरोना काल में पहली बार आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस.
कोरोना काल में पहली बार आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 3:33 PM IST

सीतापुर: कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद जन शिकायतों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर भी रोक लगा दी थी थी. कोरोना काल में मंगलवार को पहली बार समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. आप को बता दें कि सिर्फ सदर तहसील में 107 शिकायतें दर्ज कराई गयीं, जिनमें 22 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

सम्पूर्ण समाधान दिवस खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है. इसमें आने वाली सभी शिकायतों और समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि लोगों को यहां तक दौड़ना न पड़े. लोग आईजीआरएस और सीएम पोर्टल के माध्यम से भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.

सीतापुर: कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद जन शिकायतों के निस्तारण के लिए राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रम, सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर भी रोक लगा दी थी थी. कोरोना काल में मंगलवार को पहली बार समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. आप को बता दें कि सिर्फ सदर तहसील में 107 शिकायतें दर्ज कराई गयीं, जिनमें 22 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.

सम्पूर्ण समाधान दिवस खत्म होने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है. इसमें आने वाली सभी शिकायतों और समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है. सभी की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि लोगों को यहां तक दौड़ना न पड़े. लोग आईजीआरएस और सीएम पोर्टल के माध्यम से भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.