सीतापुर: शहर कोतवाली इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर दबंगई दिखाई. पेट्रोल के पैसे मांगने पर दबंग युवक ने पम्प के कर्मचारी को छुरी लेकर दौड़ा लिया. किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई. बाद में अंकुश मोबाइल के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले गए. यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घटना शहर कोतवाली इलाके के स्टेशन रोड स्थित केटीएस पेट्रोल पंप की है. यह पेट्रोल पंप पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष फरहत बेग सनी का है. मंगलवार को नशे में धुत एक युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचा और 950 रुपये का पेट्रोल अपनी बाइक में डलवाया. पम्प कर्मचारी संजय मौर्य के पैसे मांगने पर उसने बाइक में रखी चाकू निकाल ली और उसे दौड़ा लिया.
संजय भागते हुए कुछ अचानक गिर पड़ा, तब तक पम्प के अन्य कर्मचारी इकठ्ठा हो गए. दबंग युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह चाकू दिखाकर मारने के लिए दौड़ने लगा. बाद में अंकुश मोबाइल के कर्मचारी और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक आवास विकास कॉलोनी के सी ब्लॉक का निवासी बताया जाता है.
पुलिस ने इस मामले में पम्प कर्मचारी की ओर से केस दर्ज कर लिया है. इस घटना को लेकर सीतापुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को एसपी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है.