सीतापुर: रेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर मुंडन संस्कार में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. पेड़ से फंसकर ट्राली तो पलटने से बच गई, लेकिन ट्रैक्टर सड़क के किनारे गहरी खाई में चला गया और पानी में जाकर पलट गया. दुर्घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, बुधवार की दोपहर सिधौली कोतवाली क्षेत्र के रत्नापुर गांव से मुंडन संस्कार में ट्रैक्टर-ट्राली से कई लोग थानगांव थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव स्थित ब्रह्मचारी बाबा के मंदिर पर जा रहे थे. इसी बीच सदरपुर थाना क्षेत्र के अल्हनापुर गांव के सामने गांव से एक बाइक सवार अचानक मुख्य मार्ग पर आ गया. बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली सड़क के किनारे चली गई. ट्राली तो खाई के बगल लगे पेड़ में फंस गई, जिससे वह पलटने से बच गई, जबकि ट्रैक्टर गहरी खाई में भरे पानी में जाकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार सभी लोग उसके नीचे दब गए. आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर लोगों को निकालना शुरू किया.
दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक कुंवर महतिया (50) पुत्र अशर्फीलाल निवासी रतनापुर कोतवाली सिधौली की मौके पर मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में शिशुपाल (35) पुत्र मनोहर लाल, रामविलास (32) पुत्र रामनरेश, मोहन (45) पुत्र भोले गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आनन-फानन में सदरपुर थाने से डायल 112 टीम के पुलिसकर्मी मौके पर जा पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया. पेड़ के सहारे पलटने से बची ट्रॉली को एक अन्य ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया और ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया.