सीतापुर: नवागत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार शाम को कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन एवं जनता की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके उपरान्त उन्होंने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सूचना पट लगाकर सूचनाएं अंकित की जाएं. साथ ही मरीजों से नियमित वार्ता की जाए.
प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
पदभार संभालते ही जिलाधिकारी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपजिलाधिकारी अपना सूचना तंत्र सुदृढ़ करें. प्राप्त सूचनाओं पर नियमों के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करें. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम स्तर के कार्मिकों, लेखपाल इत्यादि से सीधे संपर्क कर सूचनाओं का संकलन किया जाए.
सभी से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराएं
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण किया जाए. शासन द्वारा संचालित योजनाओं से पात्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए. साथ ही उन्होंने शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर प्रभावी रूप से कार्य करने के निर्देश भी दिए.
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे.