सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अन्तर्गत जनपद में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
बैठक में डीएम ने कहा कि किसी भी सहयोग के लिए तत्काल पत्राचार करते हुए समन्वय स्थापित किया जाए. सभी कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जाए और पिलर और छत के निर्माण के समय संबंधित अभियंता मौके पर मौजूद रहें. जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य शासन की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए इनमें कोई लापरवाही न की जाए.
उन्होंने जनपद में संचालित सभी कार्यों की एक-एक करके समीक्षा की और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान सीडीओ संदीप कुमार, सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. आर.एस.पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
एडीएम ने की प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा
बैठक के बाद अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. इस दौरान निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रवर्तन कार्य बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करें. एडीएम ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने वाली गम्बूजिया मछली तालाबों में डलवाया जाए, जिससे मच्छरों को बढ़ने से रोका जा सके. इसके साथ ही पटरी दुकानों का सर्वे शीघ्र पूरा करने और सोडियम हाइपोक्लोराइट का नियमित रूप से छिड़काव कराने के निर्देश दिए.