ETV Bharat / state

सीतापुर: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

author img

By

Published : May 24, 2020, 10:04 AM IST

सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने आगामी ईद के त्योहार और बीते दिनों हुई कुछ घटनाओं के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

sitapur news
क्लेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने की बैठक

सीतापुर: पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं और आगामी ईद के त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सतर्क दृष्टि रखने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जनपद में तथा प्रदेश के कई स्थानों पर हुई बड़ी मारपीट, फायरिंग, हत्या की घटनाओं के पीछे कोटे का, मनरेगा के कार्य की प्राथमिकता, मजदूरों को लगाना और भूमि विवाद आदि का होना पाया गया है. उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे गांवों को चिन्हित कर टीम के साथ भ्रमण कर समय से कार्रवाई की जाए. उन्होंने निगरानी समितियों के कार्यों को नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए.

विवाद का करें त्वरित निस्तारण
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि विवाद के संवेदनशील प्रकरणों को थाना दिवस, तहसील दिवस के आवेदन पत्रों, रजिस्टर से छांट लें. वर्तमान के विवादों को लेखपाल, बीट कांस्टेबल के साथ बैठकर जानकारी कर लें और उन गांवों में हल्का इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और बीट कांस्टेबल और आवश्यकतानुसार फोर्स के साथ तत्काल भ्रमण कर लें. समस्या और विवाद का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी घटना कदापि ना होने पाए.

ईद के संबंध में निर्देशों का पालन कराने के निर्देश
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ईद के संबंध में निर्गत किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए जाने को कहा. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह एवं मधुवन कुमार सिंह सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

सीतापुर: पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं और आगामी ईद के त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सतर्क दृष्टि रखने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जनपद में तथा प्रदेश के कई स्थानों पर हुई बड़ी मारपीट, फायरिंग, हत्या की घटनाओं के पीछे कोटे का, मनरेगा के कार्य की प्राथमिकता, मजदूरों को लगाना और भूमि विवाद आदि का होना पाया गया है. उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे गांवों को चिन्हित कर टीम के साथ भ्रमण कर समय से कार्रवाई की जाए. उन्होंने निगरानी समितियों के कार्यों को नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए.

विवाद का करें त्वरित निस्तारण
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि भूमि विवाद के संवेदनशील प्रकरणों को थाना दिवस, तहसील दिवस के आवेदन पत्रों, रजिस्टर से छांट लें. वर्तमान के विवादों को लेखपाल, बीट कांस्टेबल के साथ बैठकर जानकारी कर लें और उन गांवों में हल्का इंचार्ज, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और बीट कांस्टेबल और आवश्यकतानुसार फोर्स के साथ तत्काल भ्रमण कर लें. समस्या और विवाद का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी घटना कदापि ना होने पाए.

ईद के संबंध में निर्देशों का पालन कराने के निर्देश
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ईद के संबंध में निर्गत किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए जाने को कहा. बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह एवं मधुवन कुमार सिंह सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.