ETV Bharat / state

सीतापुरः डीएम और एसपी ने जिला जेल में मारा छापा

सीतापुर जिला जेल में गुरुवार को डीएम और एसपी अचानक पहुंच गए. इस दौरान डीएम ने जेल में छापा मारा और वृहद रूप से बैरिकों की चेकिंग कराई. लेकिन इस दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली.

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:00 PM IST

etv bharat
सीतापुर जिला जेल

सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जिला जेल में छापा मारा. इस दौरान डीएम के साथ अधीनस्थ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. डीएम ने बैरिकों की तलाशी कराई और जेल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. वहीं बाहर निकलने के बाद डीएम ने जेल के भीतर की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.

बता दें कि डीएम और एसपी ने मंगलवार को भी जिला जेल का निरीक्षण किया था. तब उन्होंने इसे रूटीन चेकिंग कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था. वहीं आज तीसरे ही दिन गुरुवार को दोबारा डीएम और एसपी जिला कारागार पहुंच गए. इस बार उनके साथ अधिकारियों के अलावा पुलिस फोर्स भी थी. अधिकारियों ने जेल के भीतर जाकर कैदियों और बैरिकों की तलाशी कराई और वहां निरुद्ध विचाराधीन बंदियों और कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी हासिल की.

जेल के बाहर निकलने के बाद डीएम अखिलेश तिवारी ने कहा कि जेल में सब कुछ ठीक था. उन्होंने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक चीज नहीं पायी गयी. कैदियों और बंदियों को नियत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. साथ ही मुलाकात की प्रक्रिया बंद होने के कारण जेल में पीसीओ के माध्यम से उनके संबंधियों से नियमानुसार वार्ता कराई जा रही है. उन्होंने जेल के इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया.

सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जिला जेल में छापा मारा. इस दौरान डीएम के साथ अधीनस्थ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. डीएम ने बैरिकों की तलाशी कराई और जेल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. वहीं बाहर निकलने के बाद डीएम ने जेल के भीतर की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.

बता दें कि डीएम और एसपी ने मंगलवार को भी जिला जेल का निरीक्षण किया था. तब उन्होंने इसे रूटीन चेकिंग कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर दिया था. वहीं आज तीसरे ही दिन गुरुवार को दोबारा डीएम और एसपी जिला कारागार पहुंच गए. इस बार उनके साथ अधिकारियों के अलावा पुलिस फोर्स भी थी. अधिकारियों ने जेल के भीतर जाकर कैदियों और बैरिकों की तलाशी कराई और वहां निरुद्ध विचाराधीन बंदियों और कैदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी हासिल की.

जेल के बाहर निकलने के बाद डीएम अखिलेश तिवारी ने कहा कि जेल में सब कुछ ठीक था. उन्होंने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक चीज नहीं पायी गयी. कैदियों और बंदियों को नियत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. साथ ही मुलाकात की प्रक्रिया बंद होने के कारण जेल में पीसीओ के माध्यम से उनके संबंधियों से नियमानुसार वार्ता कराई जा रही है. उन्होंने जेल के इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.