ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक - सीतापुर की ख़बर

सीतापुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम विशाल भारद्वाज ने की.

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 1:10 PM IST

सीतापुरः मंगलवार को जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम विशाल भारद्वाज ने की है. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी कोल्ड चैन पॉइंट पर अपनी व्यवस्था सुदढ़ कर लें. हर कोल्ड चैन पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए. इसकी सुरक्षा और जिले से कोल्ड चैन पॉइंट तक वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है.
डीएम ने दिए निर्देश

इस दौरान डीएम विशाल भारद्वाज ने प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को वैक्सीन को लेकर लोगों को जानकारी देने की बात कही. सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण से होने वाले दुष्प्रभाव से निपटने के लिए व्यवस्था करने की बात कही. इसके दुष्प्रभाव को मैनेज करने के प्रोटोकॉल से सभी हेल्थ वर्कर्स को अवगत कराया जाये.
उधर, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी के सिंह ने कहा कि जिसे में कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधित सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. वैक्सीन मिलते ही पहले चरण में सभी हेल्थ केअर वर्कर्स और सहयोगियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा.
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर जेआर गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका डॉक्टर सुषमा कर्णवाल समेत कई अफसर मौजूद रहे.

सीतापुरः मंगलवार को जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन की जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएम विशाल भारद्वाज ने की है. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी कोल्ड चैन पॉइंट पर अपनी व्यवस्था सुदढ़ कर लें. हर कोल्ड चैन पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए. इसकी सुरक्षा और जिले से कोल्ड चैन पॉइंट तक वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है.
डीएम ने दिए निर्देश

इस दौरान डीएम विशाल भारद्वाज ने प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को वैक्सीन को लेकर लोगों को जानकारी देने की बात कही. सभी सत्र स्थलों पर टीकाकरण से होने वाले दुष्प्रभाव से निपटने के लिए व्यवस्था करने की बात कही. इसके दुष्प्रभाव को मैनेज करने के प्रोटोकॉल से सभी हेल्थ वर्कर्स को अवगत कराया जाये.
उधर, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी के सिंह ने कहा कि जिसे में कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधित सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. वैक्सीन मिलते ही पहले चरण में सभी हेल्थ केअर वर्कर्स और सहयोगियों का वैक्सीनेशन किया जायेगा.
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर जेआर गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका डॉक्टर सुषमा कर्णवाल समेत कई अफसर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.