सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र कोविड-19 (कंट्रोल रूम) का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों की स्थिति और उसके निस्तारण की समीक्षा की. साथ ही शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये.
शिकायतकर्ता के पास राशन की उपलब्धता
जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन की उपलब्धता सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण के समय यह अवश्य देखा जाय कि शिकायतकर्ता के पास राशन की उपलब्धता की क्या स्थिति है. अगर राशन उपलब्ध हो तो आख्या में यह स्पष्ट अंकित किया जाये कि राशन उपलब्ध होने के बावजूद अनावश्यक रूप से शिकायत की जा रही है. अगर राशन की उपलब्धता न हो तो परिवार को राशन भी उपलब्ध कराया जाये.
कोरोना महामारी के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है, जिसका नंबर 05862 245753 है. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम शिशिर कुमार को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है. कंट्रोल रूम के माध्यम से अभी तक 1687 शिकायतों का निस्तारण भी कराया जा चुका है. निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, प्रभारी कंट्रोल रूम शिशिर कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.