सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम और इंतजामों के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इस संबंध में व्यापक रणनीति तैयार की गई. साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने लोगों को इस संबंध में जागरूक करने की जरूरत पर जोर दिया.
कोरोना वायरस को लेकर जिलास्तरीय समिति की गई गठित. केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर जिला स्तरीय समिति की एक बैठक हुई. जिसमें कोरोना को लेकर तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई. बैठक में यह भी बताया गया कि पिछले दिनों विदेश यात्रा से लौटे 22 लोगों का गहन परीक्षण कराया गया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि सभी के परीक्षण में अब तक निगेटिव रिपोर्ट आई है. फिर भी टीम द्वारा इन सभी पर सतर्क निगाह रखी जा रही है.मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में एक वार्ड की स्थापना की गई है और आवश्यकतानुसार इसके बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावा लोंगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ, होली पर रंगों से हो रहा परहेज
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस को लेकर घबरायें नहीं, बल्कि बचाव के तरीके अपनाएं. यह कोई महामारी नहीं है. उन्होंने बताया कि बचाव के उपायों से इससे आसानी से निबटा जा सकता है.