सीतापुर: जिले के गुर्दा रोगियों के लिए एक अच्छी खबर है. जिला अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. शासन के निर्देश पर जिला अस्पताल ने स्थान का चयन कर प्रस्ताव भेज दिया है.
- जिले के गुर्दा रोगियों को डायलिसिस कराने के लिए अब तक लखनऊ का सहारा लेना पड़ता था.
- इसमें रोगी और उनके तीमारदारों को समय के साथ अधिक पैसा भी खर्च करना पड़ता था.
- प्राइवेट अस्पतालों में उन्हें और ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता था.
- डायलिसिस सुविधा सीतापुर के जिला अस्पताल में ही उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: सहगल परिवार हत्याकांड मामले में 4 को उम्रकैद
डायलिसिस सेंटर बनाने के लिए शासन की ओर से एक प्रस्ताव मांगा गया था. जिस पर स्थान का चयन करके प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. उम्मीद है कि बहुत जल्द ही जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की स्थापना होगी. गुर्दा रोगियों को यहीं कम खर्च में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
-डॉ. ए. के. अग्रवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल