ETV Bharat / state

सीतापुर: नैमिषारण्य में फंसे श्रद्धालु अपने घर को रवाना, ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद - तीर्थनगरी नैमिषारण्य

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित तीर्थनगरी नैमिषारण्य में लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों के 59 तीर्थयात्रियों फंस गए थे. ईटीवी भारत के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन इनकी मदद के लिए आगे आया. जिसके बाद सभी तीर्थयात्रियों को उनके घर वापस जाने की अनुमति मिली. इसके लिए उन्होंने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

devotees trapped in naimisharanya were sent home
devotees trapped in naimisharanya were sent home
author img

By

Published : May 9, 2020, 3:11 PM IST

सीतापुर: जिले के तीर्थनगरी नैमिषारण्य में फंसे 59 तीर्थयात्रियों को घर भेजने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है. इनमें 51 श्रद्धालु उड़ीसा और 8 श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.

ओड़िसा के ब्लाइंगिर एवं पूरी गंजम के रहने वाले 51 लोग बीते 16 मार्च को जिले के तीर्थनगरी नैमिषारण्य आये थे. भागवत कथा सुनने और तीर्थाटन के उद्देश्य से यहां आए ये तीर्थयात्री उड़िया आश्रम में ठहरे हुए थे. इसी दौरान 8 तीर्थयात्री आंध्रप्रदेश से भी यहां आए थे. लेकिन इसी दौरान लॉकडाउन घोषित हो गया. जिससे ये सभी लोग यहीं फंस गए. इनमें करीब 30 लोग वृद्ध और तीन बच्चे शामिल थे. इन्होंने कई बार प्रशासन से घर वापस जाने की अनुमति मांगी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने से यह लोग वापस नहीं जा सके.

ईटीवी भारत का धन्यवाद करते श्रद्धालु.
बीती 3 मई को ईटीवी भारत के हस्तक्षेप के बाद शासन ने इसे गंभीरता से लिया. जिसके बाद संबंधित राज्यों से अनुमति लेकर सभी को उनके घर जाने की इजाजत दी. आंध्रप्रदेश के कुन्नूर जिले से आये मधुसूदन राव और उड़ीसा के पूरी जिले के निवासी क्षेत्रवासी मिश्रा ने घर वापसी पर ईटीवी के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के रहने वाले शख्‍स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

सीतापुर: जिले के तीर्थनगरी नैमिषारण्य में फंसे 59 तीर्थयात्रियों को घर भेजने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है. इनमें 51 श्रद्धालु उड़ीसा और 8 श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.

ओड़िसा के ब्लाइंगिर एवं पूरी गंजम के रहने वाले 51 लोग बीते 16 मार्च को जिले के तीर्थनगरी नैमिषारण्य आये थे. भागवत कथा सुनने और तीर्थाटन के उद्देश्य से यहां आए ये तीर्थयात्री उड़िया आश्रम में ठहरे हुए थे. इसी दौरान 8 तीर्थयात्री आंध्रप्रदेश से भी यहां आए थे. लेकिन इसी दौरान लॉकडाउन घोषित हो गया. जिससे ये सभी लोग यहीं फंस गए. इनमें करीब 30 लोग वृद्ध और तीन बच्चे शामिल थे. इन्होंने कई बार प्रशासन से घर वापस जाने की अनुमति मांगी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने से यह लोग वापस नहीं जा सके.

ईटीवी भारत का धन्यवाद करते श्रद्धालु.
बीती 3 मई को ईटीवी भारत के हस्तक्षेप के बाद शासन ने इसे गंभीरता से लिया. जिसके बाद संबंधित राज्यों से अनुमति लेकर सभी को उनके घर जाने की इजाजत दी. आंध्रप्रदेश के कुन्नूर जिले से आये मधुसूदन राव और उड़ीसा के पूरी जिले के निवासी क्षेत्रवासी मिश्रा ने घर वापसी पर ईटीवी के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के रहने वाले शख्‍स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.