सीतापुर: जिले के तीर्थनगरी नैमिषारण्य में फंसे 59 तीर्थयात्रियों को घर भेजने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है. इनमें 51 श्रद्धालु उड़ीसा और 8 श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं.
ओड़िसा के ब्लाइंगिर एवं पूरी गंजम के रहने वाले 51 लोग बीते 16 मार्च को जिले के तीर्थनगरी नैमिषारण्य आये थे. भागवत कथा सुनने और तीर्थाटन के उद्देश्य से यहां आए ये तीर्थयात्री उड़िया आश्रम में ठहरे हुए थे. इसी दौरान 8 तीर्थयात्री आंध्रप्रदेश से भी यहां आए थे. लेकिन इसी दौरान लॉकडाउन घोषित हो गया. जिससे ये सभी लोग यहीं फंस गए. इनमें करीब 30 लोग वृद्ध और तीन बच्चे शामिल थे. इन्होंने कई बार प्रशासन से घर वापस जाने की अनुमति मांगी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने से यह लोग वापस नहीं जा सके.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के रहने वाले शख्स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र