सीतापुर: जनपद के सिधौली कस्बे में एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सरकारी जमीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया. वहीं इस मौके पर तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
- जिले में एसडीएम सिधौली के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया.
- सरकारी जमीन को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया.
- इस मौके पर तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
दरअसल तहसील प्रशासन के कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध कब्जेदारों द्वारा भूमि न खाली किए जाने पर तहसील प्रशासन ने रविवार को अभियान चलाया गया. इसके तहत सरकारी जमीन की गाटा सं. 242 ( 0.089 हेक्टेयर) पर ॠषिराज यादव, प्रियंका, महेश, राजन तिवारी, विवेक मिश्र, रामचन्द्र मिश्र और ताराचन्द्र नाम के दुकानदारों की अवैध रूप से रखी दुकानों को अतिक्रमण कर हटाया गया.