सीतापुर: प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि एक दिन में 25 करोड़ का वृक्षारोपण कर वन विभाग ने उल्लेखनीय कार्य किया है. यही नहीं एक ही दिन में प्रदेश के आठ जिलों में 240 प्रजाति के पौधे लगाकर वन विभाग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. यह कार्य न सिर्फ वन विभाग, बल्कि प्रदेश सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है.
जिले के दौरे पर आए वन एवं पर्यावरण मंत्री ने आचार्य नरेन्द्र देव पार्क में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण और उनके संरक्षण के बाबत विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वन मंत्री ने बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे यहां आचार्य नरेन्द्र देव पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने आए थे.
वन मंत्री ने कहा कि सरकार ने वन विभाग के वृक्षारोपण अभियान को प्राथमिकता दी है. यही वजह है कि इस वर्ष कराए गए 25 करोड़ के वृक्षारोपण के सापेक्ष अगले वर्ष 30 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक दिन में प्रदेश के आठ जनपदों में 240 प्रजाति के पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि जो वृक्षारोपण कराया गया है, उसकी मॉनिटरिंग देश की सबसे बड़ी संस्था एफएसआई से कराई गई है. आगे भी वन विभाग अपनी उपलब्धियों को और व्यापक स्तर पर ले जाने का प्रयास करेगा.