सीतापुर: जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ दुराचार कर उसे मारापीटा और धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 376, 323 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- मामला रामपुर कला थाना क्षेत्र के एक गांव है.
- पीड़िता शनिवार को गांव के बाहर शौच के लिए गई थी.
- गन्ने के खेत पर गांव के रहने वाले 20 वर्ष के अलीशेर ने उसे पकड़ लिया.
- पीड़िता के साथ दुराचार किया और विरोध करने पर मारा-पीटा.
- इसके बाद धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.
- घर आकर पीड़िता ने सारी आपबीती अपनी मां को बताई.
- पीड़िता ने मां के साथ रामपुर कला थाना पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें: हरदोई: ओडीएफ अभियान की पोल खोल रहे जिले में बने शौचालय
मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376, 323 और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
-महेन्द्र सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक