सीतापुर: जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन गांवों में बदमाशों के कई राउंड फायरिंग की. इस दौरान दो ग्रामीण गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया है, जहां एक की हालत गंभीर होने के चलते ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें :- लखनऊः सीतापुर रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मिला युवक
बदमाशों ने की फायरिंग
बीती रात कमलापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत किशुनखेरा मजर मधवापुर निवासी रामभरो के घर को सर्वप्रथम बदमाशों ने निशाना बनाया, जहां लोगों के जागने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने अगला शिकार पड़ोस के ही गांव प्रताप बेहड़ निवासी देवेन्द्र कुमार को बनाया. उनके घर में बदमाश फांदे. फिर जब वह भागे तो गांव वालों ने पीछा किया, जिसमें बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में 20 वर्षीय कुलदीप गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश असलहा लहराते हुए निकल गए.
इस घटना को कुछ पल ही बीते थे बदमाशों ने क्षेत्र के मधवापुर के विष्णु चौकीदार के घर पर धावा बोल दिया, जहां राम सिंह ने संदिग्ध लोगों को देखा तो आवाज दी. जिस पर बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये, जिसमें रामसिंह बुरी तरह गोली लगने से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमंडा भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने राम सिंह को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.