सीतापुर: पुलिस विभाग में कोविड केयर हेल्प डेस्क की पहल की गई है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन और समस्त 25 थानों में कोविड केयर हेल्प डेस्क को स्थापित किया गया है. बुधवार से कोविड केयर हेल्प डेस्क ने काम करना शुरू कर दिया है. ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, मास्क, ग्लब्स भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. जिले में तैनात पुलिसकर्मी आवश्यकतानुसार कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क से जरूरी सामान ले सकेंगे. साथ ही सभी आगंतुकों की जांच होगी.
कोविड केयर हेल्प डेस्क की स्थापना
पुलिस थानों से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोजाना बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर आते हैं. इसके चलते कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसी के मद्देनजर सभी थानों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन में कोविड केयर हेल्पडेस्क स्थापित की गई है. उसमें पीपीई किट, इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर के साथ प्रशिक्षित पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.
प्रशिक्षित पुलिसकर्मी थानों और कार्यालय में आने वाले आमजन के साथ-साथ विभागीय कर्मियों की भी नियमित जांच करेंगे. इसके अलावा मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा. इसके साथ ही तापमान और अन्य विवरण का अंकन करते हुए निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है.