सीतापुर : सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर मोड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग- 24 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी. हादसे में दोनों वाहनों में सवार 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों में पति-पत्नी की उपचार के दौरान ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज जारी है.
रविवार को शाम करीब 5 बजे सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार सिधौली क्षेत्र के सिंहपुर मोड़ के पास एनएच- 24 पर बाइक से जा टकराई. इतना ही नहीं, कार टक्कर मारते हुए बाइक सहित हाइवे के किनारे खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार और बाइक सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया, जहां से कार सवार हरविंदर सिंह (62) पुत्र स्व. ज्ञान सिंह व उनकी पत्नी बलविंदर कौर (60) निवासी चारबाग लखनऊ को ट्रॉमा सेंटर में गम्भीर हालत में रेफर किया गया. देर रात पति-पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं हादसे में कार चला रहा उनका पुत्र हर्षपाल सिंह (25) व कार में बैठी पुत्री मोना (20) बाल-बाल बच गए. वहीं दोनों बाइक सवार मनीष (18) पुत्र सूरज तुलसी नगर सीतापुर व श्रवण उर्फ छोटू मुन्ना (20) निवासी सीरगंज कोतवाली सिधौली को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.