ETV Bharat / state

सीतापुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई आठ, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

सीतापुर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार को हुए परीक्षण में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल एक थी. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:33 PM IST

सीतापुर: जनपद में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार को हुए परीक्षण में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल एक थी. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि संक्रमण फैल रहा है. सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने कहा कि कोरोना से बचना है तो 12 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. कोरोना से लड़ने में टीकाकरण ही सबसे कारगर उपाय है. दूसरी डोज से छूटे हुए लोगों को 6 से 24 जून तक अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग करें और अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवाएं.

यह भी पढ़ें- गले में खराश को हल्के में न लें, कोविड मरीजों में मिले हैं नए लक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोग मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और साबुन से हाथ धोते रहें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. स्वयं भी बचें और दूसरों को भी बचाएं. उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम या बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज न करें बल्कि सरकारी अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच और इलाज करावाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सीतापुर: जनपद में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. शुक्रवार को हुए परीक्षण में 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जबकि गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल एक थी. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि संक्रमण फैल रहा है. सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मधु गैरोला ने कहा कि कोरोना से बचना है तो 12 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाएं. कोरोना से लड़ने में टीकाकरण ही सबसे कारगर उपाय है. दूसरी डोज से छूटे हुए लोगों को 6 से 24 जून तक अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का सहयोग करें और अधिक से अधिक लोग कोविड का टीका लगवाएं.

यह भी पढ़ें- गले में खराश को हल्के में न लें, कोविड मरीजों में मिले हैं नए लक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोग मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और साबुन से हाथ धोते रहें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. बेवजह घर से बाहर न निकलें. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. स्वयं भी बचें और दूसरों को भी बचाएं. उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम या बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज न करें बल्कि सरकारी अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच और इलाज करावाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.