ETV Bharat / state

नैमिषारण्य में सीएम योगी ने की विकास कार्यों की समीक्षा, 550 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

सीतापुर के नैमिषारण्य धाम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा (Sitapur Naimisharanya CM Yogi visit) की. उन्होंने विकास कार्यों का जायजा भी लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 6:25 PM IST

सीएम योगी ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत.

सीतापुर : सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोभूमि नैमिषारण्य पहुंचे. उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद ललिता देवी मंदिर व अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की. निर्माण की प्रगति का हाल जाना. सीएम ने जिले को 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 460 करोड़ की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

योजनाओं की दी सौगात : नैमिषारण्य पहुंचकर सीएम योगी ने झाड़ू लगा लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार यहां का विकास करना चाहती है. हम इसीलिए यहां पर आए हैं. कल गांधी जयंती है, तो स्वच्छता अभियान की शुरुआत इसी तीर्थ से की गई. सीतापुर को मुख्यमंत्री ने दी 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण व 460 करोड़ की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के कारण बीते वर्षों में कई बीमारियों का प्रकोप न्यूनतम हुआ है.

नैमिषारण्य में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं.
नैमिषारण्य में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं.

जनसभा को किया संबोधित : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वेद व्यास धाम के समीप स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने सीतापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तीर्थ की महिमा का गान संत तुलसीदास जी ने श्रीरामचरित मानस में किया है, वहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. आसुरी शक्तियों के खिलाफ महर्षि दधीचि के त्याग और बलिदान की इस भूमि पर सूत जी ने शौनक आदि 88 हजार ऋषि-मुनियों को पुराण की कथा सुनाई थी.

सीएम विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
सीएम विकास कार्यों का जायजा भी लिया.

सीएम बोले-पवित्र तीर्थ की हुई उपेक्षा : सीएम ने कहा कि महर्षि वेद व्यास का आश्रम हो या यहां के अन्य पवित्र तीर्थ, इन सभी की सदैव उपेक्षा की गई. यहां जैसा विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ. आज डबल इंजन की सरकार तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा नैमिष तीर्थ चमक रहा है. महात्मा गांधी को समर्पित स्वच्छ भारत अभियान के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के भाव को घर-घर पहुंचाकर जन आंदोलन बना दिया है. पहले इस मौसम में अनेक प्रकार की बीमारी होती थी. मलेरिया, हैजा, डायरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस का प्रकोप था. अब ये समाप्ति की ओर हैं.

सीएम ने धाम को योजनाओं की सौगात दी.
सीएम ने धाम को योजनाओं की सौगात दी.

सरकार सबके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी : सीएम ने बताया कि सीतापुर में पीएम आवास में 2,34,800 से अधिक परिवारों को एक-एक मकान देने का कार्य हुआ है. इसके अलावा 7,16,500 से अधिक परिवारों को शौचालय, 2,17,000 परिवारों को हर घर नल का कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के जरिए 5,78,900 से अधिक फ्री रसोई गैस कनेक्शन, 55,000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया गया है. उन्होंने व्यापारियों, पुजारियों, पंडे, माली, स्वच्छता कर्मियों को आश्वस्त किया कि डबल इंजन की सरकार सबके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी.

कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद : इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सुरेश राही, सांसद राजेश वर्मा, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सहित विधायक, विधान परिषद् सदस्य, पूर्व विधायक एवं बीजेपी के पदाधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे. सीएम ने अधिकारियों के साथ नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद् के अंतर्गत गतिमान परियोजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने नैमिषारण्य धाम एवं उसके समीप पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्धार, नवनिर्माण तथा सुंदरीकरण की परियोजनाओं की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें : धार्मिक पर्यटन के जरिए प्रदेश को चमकाने में जुटी योगी सरकार, मठों-मंदिरों का होगा नए सिरे से विकास

84 कोसी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव का जाने क्या है पौराणिक महत्व

सीएम योगी ने झाड़ू लगाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत.

सीतापुर : सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को 88 हजार ऋषि-मुनियों की तपोभूमि नैमिषारण्य पहुंचे. उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके बाद ललिता देवी मंदिर व अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की. निर्माण की प्रगति का हाल जाना. सीएम ने जिले को 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 460 करोड़ की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

योजनाओं की दी सौगात : नैमिषारण्य पहुंचकर सीएम योगी ने झाड़ू लगा लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की. सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार यहां का विकास करना चाहती है. हम इसीलिए यहां पर आए हैं. कल गांधी जयंती है, तो स्वच्छता अभियान की शुरुआत इसी तीर्थ से की गई. सीतापुर को मुख्यमंत्री ने दी 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. 91 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण व 460 करोड़ की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के कारण बीते वर्षों में कई बीमारियों का प्रकोप न्यूनतम हुआ है.

नैमिषारण्य में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं.
नैमिषारण्य में कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं.

जनसभा को किया संबोधित : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वेद व्यास धाम के समीप स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने सीतापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तीर्थ की महिमा का गान संत तुलसीदास जी ने श्रीरामचरित मानस में किया है, वहां आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. आसुरी शक्तियों के खिलाफ महर्षि दधीचि के त्याग और बलिदान की इस भूमि पर सूत जी ने शौनक आदि 88 हजार ऋषि-मुनियों को पुराण की कथा सुनाई थी.

सीएम विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
सीएम विकास कार्यों का जायजा भी लिया.

सीएम बोले-पवित्र तीर्थ की हुई उपेक्षा : सीएम ने कहा कि महर्षि वेद व्यास का आश्रम हो या यहां के अन्य पवित्र तीर्थ, इन सभी की सदैव उपेक्षा की गई. यहां जैसा विकास होना चाहिए था वो नहीं हुआ. आज डबल इंजन की सरकार तीर्थ के विकास के लिए महा अभियान चला रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा नैमिष तीर्थ चमक रहा है. महात्मा गांधी को समर्पित स्वच्छ भारत अभियान के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के भाव को घर-घर पहुंचाकर जन आंदोलन बना दिया है. पहले इस मौसम में अनेक प्रकार की बीमारी होती थी. मलेरिया, हैजा, डायरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस का प्रकोप था. अब ये समाप्ति की ओर हैं.

सीएम ने धाम को योजनाओं की सौगात दी.
सीएम ने धाम को योजनाओं की सौगात दी.

सरकार सबके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी : सीएम ने बताया कि सीतापुर में पीएम आवास में 2,34,800 से अधिक परिवारों को एक-एक मकान देने का कार्य हुआ है. इसके अलावा 7,16,500 से अधिक परिवारों को शौचालय, 2,17,000 परिवारों को हर घर नल का कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के जरिए 5,78,900 से अधिक फ्री रसोई गैस कनेक्शन, 55,000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिया गया है. उन्होंने व्यापारियों, पुजारियों, पंडे, माली, स्वच्छता कर्मियों को आश्वस्त किया कि डबल इंजन की सरकार सबके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी.

कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद : इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सुरेश राही, सांसद राजेश वर्मा, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सहित विधायक, विधान परिषद् सदस्य, पूर्व विधायक एवं बीजेपी के पदाधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहे. सीएम ने अधिकारियों के साथ नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद् के अंतर्गत गतिमान परियोजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने नैमिषारण्य धाम एवं उसके समीप पर्यटक स्थलों के जीर्णोद्धार, नवनिर्माण तथा सुंदरीकरण की परियोजनाओं की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें : धार्मिक पर्यटन के जरिए प्रदेश को चमकाने में जुटी योगी सरकार, मठों-मंदिरों का होगा नए सिरे से विकास

84 कोसी परिक्रमा के प्रथम पड़ाव का जाने क्या है पौराणिक महत्व

Last Updated : Oct 1, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.