सीतापुर : मोहनलालगंज संसदीय सीट के बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर आतंकवाद जैसे मुद्दों पर सपा-बसपा और कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि जब देश की 130 करोड़ जनता दुखी होती है तो ये तीनों पार्टियां खुशियां मनाती हैं और जब जनता खुश होती है तो ये दुखी होते हैं. ऐसा इसलिए है कि इन्हें देश की जनता के सुख-दुख से कोई सरोकार नहीं है.
सीएम योगी के भाषण के प्रमुख अंश
- मोदी सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घोषित कराया है.
- अजहर मसूद का हश्र भी ओसामा बिन लादेन की तरह होगा.हमारे देश की सेना किसी दिन एक मुड़भेड़ में इसे मार गिराएगी.
- मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने नई ऊंचाइयां तय की है.
- भ्रष्टाचार और सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन सामने आया है.
- अब लाभार्थियों के साथ बिचौलियों का खेल इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि सरकार का अनुदान सीधे खाते में जा रहा है.
- यूपी सरकार ने भी कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर कड़े कदम उठाए हैं.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो और आम जनता की सुरक्षा के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन कर सख्त कार्रवाई की गई है. 23 मई को मोदी जी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने के बाद कई अन्य योजनाओं को लागू कर जनता को लाभान्वित किया जाएगा.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश