सीतापुर: हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही को इंटरनेशनल कॉल के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक के पास आई इस इंटरनेशनल कॉल के बाद में हड़कम्प मच गया है. बीजेपी विधायक ने ऑडियो रिकॉर्डिंग और तहरीर पुलिस को सौंप दी हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर इंटरनेशनल कॉल की गहनता से छानबीन के लिए साइबर और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- विकास दुबे कांड में नया खुलासा, राज्यपाल की मंजूरी के बिना बेची गई थी सेमी ऑटोमेटिक राइफल
महिला ने धमकी भरे लहजे में कहा कि सरकार अब बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर बना रही है. महिला ने विशेष समुदाय का नाम लेते हुए कहा कि हमें साथ मिलकर आने वाले 15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने से रोकना होगा. विधायक ने इस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सुरेश राही ने फोन नंबर और रिकॉर्डिंग प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हजरतगंज को सौंप दी है. इस मामल में पुलिस का कहना है कि कॉल इंटरनेट के जरिए किया जाना प्रतीत हो रहा है. इसलिए पूरे मामले में साइबर सेल और सर्विलांस टीम को लगाया गया है.