सीतापुर: कोरोना महामारी के चलते देश व प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के दौराना डाक्टर, सुरक्षाकर्मियों के अलावा पत्रकार भी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे हैं. शुक्रवार को कमलापुर क्षेत्र के पत्रकारों को भाजपा विधायक ने मास्क, साबुन और सैनिटाइजर वितरित किए.
सीतापुर जनपद के विधानसभा बिसवां से भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस समय पूरे विश्व में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस महामारी में स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ अपनी जान की परवाह न करते हुए निःस्वार्थ भाव से पत्रकार बंधु भी समाचारों को कवरेज कर रहे हैं. साथ ही मुसीबत में फंसे भूखे प्यासे लोगों की सूचना प्रशासन व जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का कर्तव्य निभा रहे है. हमारा भी प्रथम दायित्व है कि हम उनकी सुरक्षा और सेहत का ध्यान रखें.