सीतापुर: जिले के नैमिषारण्य में रविवार को सत्संग भवन में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता नरेश अग्रवाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार देशहित और सर्व समाज के विकास के लिए समर्पित है.
पत्रकारों से वार्ता में नरेश अग्रवाल ने कहीं ये बातें
- आजम खान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में गैरकानूनी कामों को संरक्षण दिया था.
- जौहर यूनिवर्सिटी में गलत तरीके से भूमि का अधिग्रहण हुआ था.
- सपा सरकार जाने के बाद किसानों व भूस्वामियों के विरोध के चलते अब मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.
- किसानों की जमीनों को गलत तरीके से कब्जाने के चलते आजम खान को भू माफिया घोषित किया गया है.
- योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों व गलत काम करने वालों की खैर नहीं है.
- आजम खान पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.