ETV Bharat / state

सीतापुर: भरत मिलाप के बाद हुआ श्रीराम का राज्याभिषेक, भाव विव्हल हुए लोग - राजा कॉलेज मैदान सीतापुर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सांस्कृतिक धरोहरों में से एक भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम परंपरागत ढंग के साथ मनाया गया. इस दौरान भरत मिलाप का कारुणिक दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं.

भरत मिलाप का हुआ आयोजन.
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 5:55 AM IST

सीतापुर: जिले की सांस्कृतिक धरोहरों में से एक भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम परंपरागत ढंग के साथ मनाया गया. सीतापुर जिला एक बार फिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और उनके भाई भरत के मिलन का का गवाह बना. भरत मिलाप के बाद गुरु वशिष्ठ की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया. भरत मिलाप का कारुणिक दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं.

भरत मिलाप का हुआ आयोजन.
  • शहर के बीचोबीच राजा कॉलेज मैदान में शनिवार की देर रात भरत मिलाफ देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
  • बच्चे हो या बूढ़े, महिलाएं हो या पुरुष हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब था.
  • यह अविस्मरणीय मौका था भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक देखने का.
  • चौदह वर्ष का वनवास काटने के बाद जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे तो उनके भाई भरत से मिलन का नजारा अनूठा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपीडा के ऐप पर सरकार और जनता देख सकेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की दैनिक रिपोर्ट


यह कार्यक्रम इस जिले की शान है. बर्षों पहले यहां के कुछ व्यापारियों ने दो तख्त पर इसका आयोजन कर बहुत छोटे स्वरूप में इसकी शुरुआत की थी, लेकिन समय बदलने के साथ इसकी भव्यता बढ़ती गई और आज उसका विराट स्वरूप सभी के सामने है.
-अनूप गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक

सीतापुर: जिले की सांस्कृतिक धरोहरों में से एक भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम परंपरागत ढंग के साथ मनाया गया. सीतापुर जिला एक बार फिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और उनके भाई भरत के मिलन का का गवाह बना. भरत मिलाप के बाद गुरु वशिष्ठ की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया. भरत मिलाप का कारुणिक दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं.

भरत मिलाप का हुआ आयोजन.
  • शहर के बीचोबीच राजा कॉलेज मैदान में शनिवार की देर रात भरत मिलाफ देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
  • बच्चे हो या बूढ़े, महिलाएं हो या पुरुष हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब था.
  • यह अविस्मरणीय मौका था भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक देखने का.
  • चौदह वर्ष का वनवास काटने के बाद जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे तो उनके भाई भरत से मिलन का नजारा अनूठा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपीडा के ऐप पर सरकार और जनता देख सकेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की दैनिक रिपोर्ट


यह कार्यक्रम इस जिले की शान है. बर्षों पहले यहां के कुछ व्यापारियों ने दो तख्त पर इसका आयोजन कर बहुत छोटे स्वरूप में इसकी शुरुआत की थी, लेकिन समय बदलने के साथ इसकी भव्यता बढ़ती गई और आज उसका विराट स्वरूप सभी के सामने है.
-अनूप गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक

Intro:सीतापुर: सीतापुर जिले की सांस्कृतिक धरोहरों में से एक भरत मिलाप और श्री राम राज्याभिषेक का कार्यक्रम परंपरागत ढंग से आधुनिकता की चकाचौंध के साथ मनाया गया. इसी के साथ मां सीता की नगरी सीतापुर एक बार फिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और उनके भाई भरत के मिलन का का गवाह बनी.भरत मिलाप के बाद गुरु वशिष्ठ की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया.भरत मिलाप का कारुणिक दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं.


Body:शहर के बीचोबीच राज़ा कालेज़ मैदान में शनिवार की देर रात जनसैलाब उमड़ पड़ा था,बच्चे हो या बूढ़े,महिलाएं हो या पुरुष,हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब था और आखिर हो भी क्यों न.यह ऐतिहासिक क्षण साल में बस एक ही बार देखने को मिलता है. यह अविस्मरणीय मौका था भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक का.चौदह वर्ष का वनवास काटने के बाद जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे तो उनके भाई भरत से उनके मिलन का नज़ारा ही अनूठा था.भ्रातप्रेम का यह दृश्य किसी की भी आंखे नम कम करने के लिए काफ़ी था.यही दृश्य जब सीता की नगरी सीतापुर में लोगों को जीवंत रूप में देखने को मिला तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए.भरत मिलाप के बाद भगवान राम को सिंहासन पर बिठाकर उनका राजतिलक किया गया.


Conclusion:भरत मिलाप और राज्याभिषेक का यह कार्यक्रम इस बार नए अंदाज में किया गया था. इसकी क्या नई थीम थी आइए सुनते है तैयार करने वालों की ही जुबानी.

बाइट-धीरेंद्र शुक्ला मोनू (आर्टिस्ट)

कार्यक्रम आयोजक पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम इस जिले की शान है. बरसो पहले यहां के कुछ व्यापारियों ने दो तख़्त पर इसका आयोजन कर बहुत छोटे स्वरूप में इसकी शुरुआत की थी लेकिन समय बदलने के साथ इसकी भव्यता बढ़ती गयी और आज उसका विराट स्वरूप सभी के सामने है. यह कार्यक्रम आसपास के कई जिलों में मशहूर है जिसके कारण वहां के लोग इसे देखने यहां आते हैं.

बाइट-अनूप गुप्ता (कार्यक्रम आयोजक/पूर्व सपा विधायक)

बाइट-इस कार्यक्रम को देखने आए लोगो ने भी इसकी जमकर प्रशंसा की और इस सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी के लिए एक धरोहर क़रार दिया. अन्य लोगों ने भी इस मौके पर कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को भरतमिलाप की बधाई दी.

बाइट-पूर्णिमा श्रीवास्तव (दर्शक)

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.