सीतापुर: असम के सोराईदेऊ जिले की रहने वाली वाली निजोरा फुकान प्रकृति संरक्षण का संदेश लेकर शनिवार को सीतापुर के सिधौली कस्बे से अपने गंतव्य की तरफ बढ गईं. निजोरा प्रकृति संरक्षण से संबंधित कुछ मांगों को लेकर राष्ट्रपति से मिलना चाहती हैं. वो 1 दिसंबर 2019 को सोराईदेऊ जिले से पदयात्रा कर रही हैं. निजोरा हर रोज 35 किलोमीटर दूरी तय करती हैं.
ये हैं निहोरा की मुख्य मांगे
- संविधान के आधार पर प्राकृतिक आधार पर कानून बने.
- जैव विविधता के धनी उत्तर पूर्वांचल में परिवेश विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए.
- परिवेश सुरक्षा के लिए केन्द्रीय परिवेश सुरक्षा बल की स्थापना की जाए.
- प्रत्येक सरकारी गैरसरकारी संस्थानों में परिवेश सुरक्षा के लिए नियम से प्रत्येक महीने एक दिन रखा जाए.
- पॉलीथीन के उत्पादन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाते हुए परिवेश अनुकूल सामग्री तैयार कराई जाए.
- वन संपदा, वन्य जीव के अवैध व्यवसाय को बंद करने के लिए पड़ोसी देशों के साथ अंतर्देशीय नीति की स्थापना की जाए.
- असम की जलवायु संकट और निरामय हेतु गुरुत्व प्रदान करें.
यह भी पढ़ें- भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरना प्रदर्शन