सीतापुर : मिर्जापुर की सांसद व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के बिसवां आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. उन्होंने सर्वप्रथम जहांगीराबाद रोड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में पहुंचकर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय सचिव करुणा शंकर पटेल के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलीं और हालचाल जाना. पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर जोरदार तरीके से जुट गई है और एनडीए के सहयोगी दल होने के नाते मिलकर चुनाव लड़ेगी.
'तथ्यों और तर्कों के आधार पर बातचीत करना चाहती है सरकार'
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि शुक्रवार को मोदी जी ने देश भर के करोड़ों किसानों से वर्चुअली बात की है और स्पष्ट रूप से कहा कि तथ्यों और तर्कों के आधार पर सरकार वार्ता करना चाहती है और किसी भी प्रकार के गतिरोध का हल वार्ता से ही निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं पूर्णतया आशान्वित हूं कि अगर किसी दो देशों का झगड़ा होता है तो बातचीत से ही हल निकलता है. उसी तरह किसानों की समस्याओं का भी हल वार्ता से निकलेगा. सरकार वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि वे अपने संगठन को लगातार बढ़ा रही हैं. पार्टी आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र, सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. संसद विधान सभा और विधान परिषद में हमारी भागेदारी है. हमारी विचारधारा पिछड़े, दलित, कमजोर, गरीब किसान, आदिवासियों की समस्यों को उठाना है. पार्टी उसे लगातार कर रही है.
'शांतिपूर्ण, विकासशील और प्रगतिशील जिला है मिर्जापुर'
अनुप्रिया पटेल ने फिल्म मिर्जापुर में दिखी गुंडई के सवाल पर कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर अत्यंत शांतिपूर्ण, विकासशील और प्रगतिशील जिला है और केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद काफी विकास हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की बनाने का निश्चय किया है. उसके लिए उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देना है. इसके लिए तमाम विकास की योजनाओं को अमल में लाया जा रहा, जिसमें एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा और भी है.
'ओडीओपी तहत स्थानी व्यवसाय को बढ़ावा दे रही सरकार'
मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना लाई. जैसे कानपुर का चमड़ा उद्योग है, वाराणसी में दर्दोजी और मिर्जापुर में कालीन का व्यवसाय है. इसमें उस जिले के उस महत्वपूर्ण प्रोडक्ट के व्यवसाय को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के दौरान अपना दल के राष्ट्रीय सचिव करुणा शंकर पटेल, अशोक श्रीवास्तव, अमरसिंह पटेल, संकेत वर्मा, रामचंद्र वर्मा, सुधाकर वर्मा, संजय वर्मा, रोहित पटेल और रामसागर वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे.