ETV Bharat / state

सीतापुर में एंबुलेंस का रास्ता रोक कर गाली-गलौज करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार - UP News

पहली अप्रैल को जिला अस्पताल में भाजपा नेता ने बीच रास्ते में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी. इससे एंबुलेंस मरीज को नहीं ले जा सकी और उसकी मौत हो गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 5:45 PM IST

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक तथाकथित भाजपा नेता की हरकत के कारण एक अधिवक्ता की मौत हो गई. एम्बुलेंस पहुंचने में देरी के कारण अधिवक्ता की मौत हो जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले दिनों सीतापुर जिला अस्पताल परिसर की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक तथाकथित भाजपा नेता उमेश मिश्रा एम्बुलेंस चालक से अभद्रता करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में वह अपने को भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का भाई बताते हुए एम्बुलेंस चालक को जमकर गालियां दे रहा है. साथ ही डीएम एसपी को बुलाकर फर्जी मुकदमे लदवा देने की धमकी भी दे रहा है.

दरअसल, तथाकथित भाजपा नेता उमेश मिश्रा पहली अप्रैल को किसी काम से जिला अस्पताल गए थे. उन्होंने रास्ते में अपनी चार पहिया गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे अंदर जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया. बताया जाता है कि इसी बीच एक एम्बुलेंस गम्भीर मरीज को लेने आ गई. रास्ता अवरुद्ध होने के कारण वह मरीज को नहीं ले जा सकी, जिससे मरीज की मौत हो गई. इस बीच एम्बुलेंस चालक के विरोध दर्ज कराने पर उमेश मिश्रा ने उसे गालियां दीं और खुद को रामकिंकर पाण्डे का भाई बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी.

घटना को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव किया और भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की मांग की. इस बीच भाजपा नेता एवं मिश्रित ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पाण्डे ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष प्रसारित किया है. उन्होंने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि इसे उनकी सामाजिक और राजनीतिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया है.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों उनकी माता का निधन हो गया था जिसके चलते वह अपने पैतृक गांव में ही रह रहे हैं. उनका कोई भी सगा भाई नहीं है. इस शख्स को तो वह पहचानते तक नहीं हैं. उसने मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया है. ब्लॉक प्रमुख ने इस संबंध में इंस्पेक्टर मिश्रित को तहरीर देकर और एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता सुरेश चंद्र राठौर की मृत्यु को लेकर उसके साले जय किशन राठौर की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया गया कि आरोपी उमेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः छेड़खानी से परेशान किशोरियों ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, कहा- आते-जाते करते हैं अभद्र टिप्पणी

सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक तथाकथित भाजपा नेता की हरकत के कारण एक अधिवक्ता की मौत हो गई. एम्बुलेंस पहुंचने में देरी के कारण अधिवक्ता की मौत हो जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

पिछले दिनों सीतापुर जिला अस्पताल परिसर की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक तथाकथित भाजपा नेता उमेश मिश्रा एम्बुलेंस चालक से अभद्रता करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में वह अपने को भाजपा नेता एवं ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का भाई बताते हुए एम्बुलेंस चालक को जमकर गालियां दे रहा है. साथ ही डीएम एसपी को बुलाकर फर्जी मुकदमे लदवा देने की धमकी भी दे रहा है.

दरअसल, तथाकथित भाजपा नेता उमेश मिश्रा पहली अप्रैल को किसी काम से जिला अस्पताल गए थे. उन्होंने रास्ते में अपनी चार पहिया गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे अंदर जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया. बताया जाता है कि इसी बीच एक एम्बुलेंस गम्भीर मरीज को लेने आ गई. रास्ता अवरुद्ध होने के कारण वह मरीज को नहीं ले जा सकी, जिससे मरीज की मौत हो गई. इस बीच एम्बुलेंस चालक के विरोध दर्ज कराने पर उमेश मिश्रा ने उसे गालियां दीं और खुद को रामकिंकर पाण्डे का भाई बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी.

घटना को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने शहर कोतवाली का घेराव किया और भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की मांग की. इस बीच भाजपा नेता एवं मिश्रित ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पाण्डे ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष प्रसारित किया है. उन्होंने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि इसे उनकी सामाजिक और राजनीतिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया है.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों उनकी माता का निधन हो गया था जिसके चलते वह अपने पैतृक गांव में ही रह रहे हैं. उनका कोई भी सगा भाई नहीं है. इस शख्स को तो वह पहचानते तक नहीं हैं. उसने मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया है. ब्लॉक प्रमुख ने इस संबंध में इंस्पेक्टर मिश्रित को तहरीर देकर और एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता सुरेश चंद्र राठौर की मृत्यु को लेकर उसके साले जय किशन राठौर की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया गया कि आरोपी उमेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः छेड़खानी से परेशान किशोरियों ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, कहा- आते-जाते करते हैं अभद्र टिप्पणी

Last Updated : Apr 5, 2023, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.