ETV Bharat / state

बैंक खाताधारक पोस्ट ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे दस हजार तक का भुगतान - कोविड19

किसी भी बैंक के खाताधारक को अब दस हजार रुपये तक के भुगतान की सुविधा पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर से उपलब्ध हो सकेगी. डाकघर ने खाताधारक को आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर यह भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है. कोविड-19 की महामारी के इस दौर में सरकार की तरफ जनता को ये सहायता प्रदान की गई है.

बैंक खाताधारक पोस्ट ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे दस हजार तक का भुगतान
बैंक खाताधारक पोस्ट ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे दस हजार तक का भुगतान
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 9:18 PM IST

सीतापुर: किसी भी बैंक के खाताधारक को अब दस हजार रुपये तक के भुगतान की सुविधा पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर से उपलब्ध हो सकेगी. डाकघर ने खाताधारक को आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर यह भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है. कोविड-19 की महामारी के इस दौर में सरकार द्वारा जनता को ये सहायता प्रदान की गई है. इस भुगतान के डाकघर के जरिये भी मिलने से लोगों को राहत मिल रही है.

etv bharat
बैंक खाताधारक पोस्ट ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे दस हजार तक का भुगतान
etv bharat
बैंक खाताधारक पोस्ट ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे दस हजार तक का भुगतान
डाक अधीक्षक हरे कृष्ण यादव ने बताया कि यूं तो आधार बेस भुगतान की यह सुविधा सितंबर 2018 से डाकघरों के माध्यम से दी जा रही है लेकिन इस समय बैंकों में जुट रही लाभार्थियों की भीड़ के कारण इसे और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कुल 419 डाकघर हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 377 हैं जहां माइक्रो एटीएम के जरिए भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है जबकि शहरी क्षेत्र में 42 डाकघर हैं जहां काउंटर के मार्फ़त भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रोजाना लाखों रुपये का भुगतान बैंक के खाताधारकों को डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है.जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन आयुक्त के पत्र दिनांक 10 अप्रैल 2020 के उल्लेख करते हुए लॉक डाउन के दौरान बैंक में लगने वाली अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए पोस्टऑफिस के कर्मियों को प्रदत्त माइक्रो एटीएम की सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है. इस सम्बंध में यदि किसी ग्राहक को कोई असुविधा होती है तो वह अधीक्षक डाकघर कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05862-249866 पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सूचित कर सकता है.

सीतापुर: किसी भी बैंक के खाताधारक को अब दस हजार रुपये तक के भुगतान की सुविधा पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर से उपलब्ध हो सकेगी. डाकघर ने खाताधारक को आधार कार्ड और मोबाइल के आधार पर यह भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है. कोविड-19 की महामारी के इस दौर में सरकार द्वारा जनता को ये सहायता प्रदान की गई है. इस भुगतान के डाकघर के जरिये भी मिलने से लोगों को राहत मिल रही है.

etv bharat
बैंक खाताधारक पोस्ट ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे दस हजार तक का भुगतान
etv bharat
बैंक खाताधारक पोस्ट ऑफिस से भी प्राप्त कर सकेंगे दस हजार तक का भुगतान
डाक अधीक्षक हरे कृष्ण यादव ने बताया कि यूं तो आधार बेस भुगतान की यह सुविधा सितंबर 2018 से डाकघरों के माध्यम से दी जा रही है लेकिन इस समय बैंकों में जुट रही लाभार्थियों की भीड़ के कारण इसे और अधिक प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कुल 419 डाकघर हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 377 हैं जहां माइक्रो एटीएम के जरिए भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है जबकि शहरी क्षेत्र में 42 डाकघर हैं जहां काउंटर के मार्फ़त भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रोजाना लाखों रुपये का भुगतान बैंक के खाताधारकों को डाकघर के माध्यम से किया जा रहा है.जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन आयुक्त के पत्र दिनांक 10 अप्रैल 2020 के उल्लेख करते हुए लॉक डाउन के दौरान बैंक में लगने वाली अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए पोस्टऑफिस के कर्मियों को प्रदत्त माइक्रो एटीएम की सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है. इस सम्बंध में यदि किसी ग्राहक को कोई असुविधा होती है तो वह अधीक्षक डाकघर कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05862-249866 पर प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक सूचित कर सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.