सीतापुरः लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गेरुहा गांव में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने धर्मांतरण को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत दो युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं, एक युवती फरार होने में सफल रही. धर्मांतरण कराने वाले लोगों के पास से भारी संख्या में प्रपत्र व अभिलेख बरामद किये गए हैं.
रेउसा थाना क्षेत्र के खुरलिया गांव के रहने वाले गोवर्धन पादरी और लालपुर अरुआ गांव की रहने वाली नेहा देवी अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गेरुहा गांव में ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए बोल रही थी. इसकी एवज में वह उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने और 3 लाख रुपये देने का वादा किया. ईसाई युवती से शादी कराने की बात कहकर ग्रामीणों से आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे.
मामले की सूचना विभागाध्यक्ष विपुल सिंह ने बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक उत्तम सिंह को दी, तो उन्होंने तत्काल विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष प्रमोद सिंह सहित पूरे कार्यकर्ताओं को सूचित किया. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात की और पुलिस को धर्म परिवर्तन करवाने की सूचना देते हुए लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, मौके से एक युवती सहित दो पादरी फरार हो गए.
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी और कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी को मामले से अवगत कराया. आरोपियों ने गांव में कई परिवारो का धर्म परिवर्तन भी कराया हैं. धर्मांतरण के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.