सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार भोर (सुबह) लगभग 3 बजे शौच के लिए गई 15 वर्षीय किशोरी से गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी घर पहुंचने पर पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.
पीड़ित किशोरी के पिता ने तहरीर में बताया है कि उसकी नाबालिक 15 वर्षीय पुत्री सोमवार सुबह लगभग 3 बजे के करीब शौच के लिए गई थी. तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. सिधौली कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया.